भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि-मंडल द्वारा मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 की तैयारियों को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर भोपाल में समीक्षा बैठक दूसरे दिन भी जारी रही। भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त श्री धर्मेंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने विस्तार से चर्चा की। तीन दिन तक चलने वाली बैठक के दूसरे दिन 6 संभागों के 30 जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षकों ने प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी।
भोपाल। देश में स्वच्छता के पर्याय बन चुके इंदौर के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई हैं। इंदौर नगर निगम (IMC) देश का पहला ईपीआर क्रेडिट अर्जन करने वाला नगरीय निकाय बन गया है। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में आज भारत नई सोच और नई अप्रोच के साथ आगे बढ़ रहा है। आर्थिक विकास के साथ-साथ पारिस्थितिक संतुलन को भी मजबूत कर रहा है।
भोपाल। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि सीहोर जिले की विद्युत अधोसंरचना को सुदृढ़ करने एवं विद्युत हानियों को कम करने के लिए 328 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए हैं। इनमें से केन्द्र सरकार द्वारा रिवेंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के प्रथम चरण में 201 करोड़ रूपये और राज्य सरकार द्वारा 127 करोड़ रूपये के कार्य स्वीकृत किये गए हैं।
भोपाल। मध्यप्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) द्वारा ऐसी परियोजनाएँ जो लम्बे समय से अधूरी पड़ी हुई हैं अथवा जिनमें काम बंद है, उन परियोजनाओं को पूरा कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसी परियोजनाएँ, जिनमें निर्माण की समयावधि व्यतीत हो चुकी है और जिनका समय-सीमा विस्तार भी समाप्त हो चुका है, उन्हें पूर्ण कराने के लिए प्राधिकरण द्वारा अधिनियम की धारा 8 में नियमित समीक्षा की जा रही है।
भोपाल। आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री राम किशोर कावरे ने निर्देश दिये है कि जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को ब्लेक लिस्टेट किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में चल रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ नियत समय में पूरा किया जाये। प्रभारी मंत्री कावरे आज उमरिया में जिला अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर विधायक बांधवगढ़ शिव नारायण सिंह भी मौजूद थे।
भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि अनूपपुर जिले की नवगठित परिषद डोला, डूमरकछार, वनगवां और शहडोल जिले की नगर परिषद बकहो में नियम विरूद्ध कर्मचारियों के संविलियन करने की विभागीय जाँच के बाद विकास चन्द्र मिश्रा तत्कालीन प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी, संदीप सिंह उरैती तत्कालीन उप यंत्री और अजीत रावत तत्कालीन उप यंत्री को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही आर्थिक क्षति की राशि की वसूली के भी निर्देश दिये गये हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा है कि किसी भी स्तर पर अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
भोपाल। केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय से संबद्ध शीर्ष संस्था पावर ग्रिड कार्पोरेशन आफ इंडिया द्वारा हरियाणा के मानेसर स्थित स्मार्ट ग्रिड नालेज सेंटर में 3 से 5 जुलाई तक स्मार्ट मीटर से संबंधित कार्यशाला की जा रही है। इसमें इन्दौर की स्मार्ट मीटरिंग से संबंधित प्रेजेंटेशन भी शामिल है।
भोपाल। मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी एमपी ट्रांसको ने खरगोन जिले में अपनी ट्रांसफारर्मेशन क्षमता में बढ़ोत्तरी करते हुए सबस्टेशन निमरानी में 220 के व्ही 160 एमव्हीए क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत किया है।
भोपाल। मुख्यमंत्री शहरी भू-अधिकार योजना में नवीन पट्टे और दीनदयाल रसोई योजना में 5 रूपये में भोजन की थाली देने के कार्यक्रम का शुभारंभ 10 जुलाई को संभावित है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इसका शुभारंभ किया जायेगा। दीनदयाल रसोई योजना में 166 शहरों में बनी स्थाई रसोई में 10 जुलाई से और 25 चलित दीनदयाल रसोई में 15 अगस्त से भोजन की थाली दी जायेंगी।
भोपाल। रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत उज्जैन जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में दो वर्ष में कुल 356 करोड़ के कार्य कराए जाएंगे। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि नए कार्यों से आगामी दस वर्ष की बिजली वितरण व्यवस्था सुदृढ़ीकृत होगी।